राष्ट्रपति ट्रंप की हर बात हो रही लीक, सुन रहे रूस और चीन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 October 2018

राष्ट्रपति ट्रंप की हर बात हो रही लीक, सुन रहे रूस और चीन

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर दोस्तों से होने वाली बातचीत को रूस और चीन भी सुनते हैं। अमेरिकी अखबार  ने खुफिया अधिकारियों के हवाले से अपनी खबर में यह दावा किया है। अखबार के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व और मौजूदा अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है। माना जा रहा है कि चीन के साथ गहराते जा रहे व्यापार युद्ध को देखते हुए यह एक बेहद गंभीर मसला है। चीनी एजेंसियां इन फोन कॉल्स को सुनकर ट्रंप के करीबी लोगों का नीतियों को प्रभावित करने में इस्तेमाल कर सकती हैं।

अखबार ने इन अधिकारियों के नाम का खुलासा किए बगैर कहा, ‘चीन के जासूस अक्सर फोन पर होने वाली इन बातचीत को सुनते हैं और इसका इस्तेमाल ट्रंप के कामकाज को बेहतर तरीके से समझने और प्रशासन की नीतियों को प्रभावित करने के लिए करते हैं।’  खबर के मुताबिक ट्रंप अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। बार-बार अधिकारियों के आग्रह के बाद भी वह आईफोन का इस्तेमाल बंद नहीं कर रहे। राष्ट्रपति से कई बार कहा जा चुका है कि वह ज्यादा सुरक्षित लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करें।

खबर के मुताबिक, ‘अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पता चला था कि चीन और रूस विदेशी सरकारों में अपने इंसानी सूत्रों के जरिए राष्ट्रपति की फोन पर होने वाली बातचीत को सुन रहे थे और विदेशी अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत को भी सुन रहे थे।’ व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad