जिला अधिकारी नालन्दा ने वीएलई को बड़ी जिम्मेदारी सौपी
नालन्दा : जिले का एक भी किसान डीबीटीएल लाभ से छूट न पाए। उक्त बातें नालन्दा जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर त्याराजन एसएम ने सोमवार को जिला प्रशासन के सभा कक्ष हदेव भवन में वीएलई के साथ बैठक के दौरान कही. साथ ही उन्होंने सुनकर बहुत खुशी हुई कि उनके जिले में जिले से लेकर प्रखंड और प्रखंड से लेकर पंचायत के सुदूर गांव तक सहज एवं सीएससी के वीएलई अपने गांव तक सेंटर पर ऑनलाइन सर्विस मुहैया करा रही है. आने वाले दिनों में और भी कार्य सहज वसुधाकेन्द्र व सीएससी सेंटर को काम देने की बात कही.
उन्होंने वीएलई को हौसला अफजाई करते हुए अपना निजी दूरभाष नम्बर भी वीएलई के साथ शेयर किया उन्होंने ने बताया कि ईमानदारी से किसान को डीबीटीएल से हर किसान का पंजीकृत करे साथ ही फसल मुआबजा के लिए ऑनलाइन दावा पेश करने की बात बताई। इस काम मे यदि किसी लोक सेवक द्वारा परेशान की जाएगी तो उसकी सूचना भी हमे स्वयं दे. ऑनलाइन का जो भी शुल्क सरकार से निर्धारित है उसे सहज और सीएससी कम्पनी को दी जाएगी कम्पनी फिर वीएलई को कमीशन देगी।
बैठक में सहज कम्पनी के जिला प्रबंधक सहित सीएससी के जिला प्रबंधक कुमारी आरती रानी, मुरारी मांझी, अंकुर कुमार ,परवलपुर से वरुण भारद्वाज, गुलशन कुमार, बिनय कुमार, बिनोद कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप लाल यादव, संतोष कुमार हिलसा सहित नालन्दा, बिहार शरीफ, पावापुरी, परवलपुर सहित अन्य प्रखंड के वीएलई शामिल थे।
No comments:
Post a Comment