मथुरा। सदर बाजार रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के अंतर्गत भरत मिलाप लीला का मंचन जमुना बाग पर संपन्न हुआ जिसे देखकर जनता भाव विभोर हो गयी। जब भरत व शत्रुध्न को यह जानकारी मिली की प्रभु श्री राम लक्ष्मण व् माता जानकी सहित अयोध्या को लौट रहे है तो भरत व् शत्रुध्न दोनों भाई बिना समय गवांये अपने भाईओं से मिलने को अधीर हो उठे ,अयोध्या वापसी पर जब चारों भाईओं व् माता जानकी सहित दास हनुमान जी का मिलन हुआ तो सदर क्षेत्र की जनता की आखों से अश्रु धारा बह उठी। मेले के शानदार आयोजन के पश्चात् चारों भाईओं सहित माता जानकी व् हनुमान जी की आरती कर जनता ने जय जय कार कर क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। भरत मिलाप मेले के आयोजन में घनश्याम सैनी, नरेन्द्र भारद्वाज, सर्वेश यादव,सुनील सैनी आदि का योगदान रहा
Post Top Ad
Sunday, 21 October 2018
चारों भाईओं का मिलन देख जनता हुई भाव विभोर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment