बड़े हादसा टला हुआ रावण दहन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 19 October 2018

बड़े हादसा टला हुआ रावण दहन

 

 

सुल्तानपुर—-       दशहरा के अवसर पर  जनपद  के प्रसिद्ध  रामलीला ग्राउंड के सामने बने ओबर ब्रिज पर लगभग 20 फीट ऊंचे रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया ,दहन के साथ पुतला खिलखिलाता हुआ नजर     आया  लोगो की मान्यता थी कि रावण की नाभि से ‘अमृत’ की वर्षा होगी रावण दहन के समय  भव्य आतिशबाजी का नजारा दिखाई दिया

जानिये क्या है समय

दशहरा के अवसर पर  रामलीला मैदान के सामने बने ओबर ब्रिज पर रावण के पुतले का दहन शाम लगभग 6 से 7 के बीच किया गया। पुतला दहन के दौरान रावण के  मुंह से आतिशबाजी शुरू हुई जिससे ऐसा लगा कि वह खिलखिला रहा है भगवान श्रीराम के स्वरूप द्वारा छोड़ा गया तीर जब रावण के पुतले की नाभि में लगा तो उससे प्रतीत हुआ की बुराई पर अच्छाई की जीत हुई ।

भव्य हुई आतिशबाजी——–

दशहरा के अवसर पर रावण के पुतले के दहन के समय आतिशबाजी हुई रावण दहन के समय जनपद के जिला अधिकारी से लेकर जनपद  के सम्भ्रान्त  व्यक्ति मौजूद रहे दशहरे की इस बेला पर जनपद के दूर दराज से आये लोगो का ताँता लगा रहा हर किसी को रावण दहन की देखने की लालसा  दिखाई दी ।

 

 

हादसा होने से टला—-

रावण दहन के वक्त शाम को लोगो की भीड़ जमा थी , हर कोई की आँखे सिर्फ राम चन्द्र जी के रथ को निहार रहा था कि इसी बीच गभड़िया ओबर ब्रिज की तरफ से दौड़ते हुए साड़  भीड़ की तरफ दौड़ते हुए आ रहे थे  कि सुरछा में लगे पुलिस कर्मियों व् मीडिया कर्मियों की निगह उस पर पड़ गई बड़ी मशक्कत के बाद उन सांडों पर काबू हुआ  जिससे बड़ी  घटना होने से बची।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad