नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को जगह नहीं मिली है, जिसके लिए चयनकर्ताओं समेत कप्तान कोहली की काफी आलोचना हो रही है।
इस मुद्दे पर हाल ही में कप्तान कोहली ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि टीम का सिलेक्शन उनका काम नहीं है। यह चयनकर्ताओं का फैसला है और इस बारे में बात हो चुकी है।
कोहली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा “तीन लोग टीम को चुनने का काम कर रहे हैं और चयनकर्ताओं ने पहले ही इस बारे में बात की है। मुझे नहीं लगता है कि मैं इस बारे में कमेंट करने की जगह पर हूं। टीम के सिलेक्शन मेरे काम का हिस्सा नहीं है। ये उन तीन लोगों पर है जो वो कर रहे हैं।”
इसके आगे कोहली ने कहा ”हमें एक टीम की तरह से वो करना है जो हम कर रहे हैं। हर कोई अपना काम कर रहा है और सबको यह पता होना चाहिए कि कौन क्या कर रहा है। लोगों को भी यह सब पता है यह सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं है। मुझे लगता है यही कनफ्यूजन है जो लोग सबकुछ एक साथ मिला रहे हैं। सबको लग रहा है हर एक चीज एक ही जगह से हो रही है।”
No comments:
Post a Comment