लखनऊ ।अमीनाबाद थाना क्षेत्र के चिकमंडी झाखण बाग मे घनी बस्ती के बीच बने एक चप्पल क प्रोफीेल के गोदाम मे दोपहर के समय भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया। बीच बाज़ार से होकर गुज़र रहे गोदाम के रास्ते तक फायर ब्रिेगेड की गाड़िया पहुॅचना नामुमकिन था क्यूकि रास्ता सकरा था और सकरे रास्ते पर भी चप्पल के दकानदारो का कब्ज़ा है बामुशकिल तमाम सड़क से लगभग दो सौ मीटर अन्दर आग की चपेट मे आए गोदाम तक फायर कर्मियो ने पानी का पाईप पहुॅचाया और दमकल की चार गाडियो की मदद से आग को बुझा दिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है आग लगने के दो कारण बताए जा रहे है एक कारण बिजली के तारो मे शार्ट सर्किट होना दूसरा बच्चो द्वारा जलाए गए पटाखो की चिंगारी से लेकिन अभी कोई भी कारण स्पष्ट नही हुआ है। चिकमंडीं के झाखड़ बाग मे घनी बस्ती के बीच बना ये गोदाम यहीं के रहने वाले मोहम्मद नसीम का है बताया जा रहा है कि चप्पल के प्रोफील के गोदाम मे शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे आग लगी तो स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुॅची और दमकल को सूचित किया अमीनाबाद क्षेत्र मे सड़क पर हुए अतिक्रमण की वजह से दमकल की गाड़ियो को मोलवी गंज तक पहुॅचे मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा किसी तरह गाड़ियो के लिए रास्ता साफ करा कर उन्हे मस्जिद ख्वास तक पहुॅचाया गया जहा से आग की ज़द मे आया गोदाम लगभग दो सौ मीटर पत्ली गली के अन्दर था । इस गली मे भी चप्पल के थोक दुकानदारो द्वारा अपना सामान रखा गया था जिसकी वजह से पानी का पाईप गोदाम तक पहुॅचाना भी मुशकिल हो गया। पुलिस ने मौके पर पीएसी को बुलवा कर गली को साफ कराया करा और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगो का आरोप था कि पुलिस देर मे पहुॅची जबकि इन्स्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार दूबे का कहना था कि पुलिस तत्काल पहुॅची अतिक्रमण की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को मौके पर पहुॅचने मे कठनाईयां हुई। अभी ये पता नही चल सका है कि आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगो का कहना था कि गोदाम मे कोई बिजली का कनेक्शन नही है इस लिए शार्ट सर्किट से आग लगने की बात गले नही उतरती कुछ लोगो का ये भी कहना था कि दोपहर के समय गोदाम के पीछे गली मे कुछ बच्चे पटसखे दगा रहे थे पटाखो की चिन्गारी गोदाम तक पहुॅची और आग लग गई । पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
Post Top Ad
Saturday, 20 October 2018
अमीनाबाद मे घनी बस्ती मे चप्पल के गोदाम लगी आग से मचा हड़कम्प
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment