दानापुर में गोलीबारी तो रूपसपुर में हत्या , तीन गिरफ़्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 October 2018

दानापुर में गोलीबारी तो रूपसपुर में हत्या , तीन गिरफ़्तार

 एक में ठेकेदारी विवाद दो दूसरे का कारण आपसी विवाद या कुछ और ….

पटना ( अ सं )  दुर्गा माता की कृपा कहिये की राजधानी पटना में दशहरा महोत्सव पुरी तरफ सफल और सुरक्षित रहा ।यह एसएसपी मनु महाराज और पुरी पटना पुलिस की सजगता एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश का देन है। पर 24 घंटे भी नहीं बिते थे  की पटना पश्चिमी इलाके में दो की हत्या एवं गोलीबारी का मामला सामने आया हैं । हालाँकि पुलिस को तीनों मामले में  6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहीं हैं ।
   दानापुर ,आर्मी छावनी के ठेकेदार मोतीलाल पर थाने से महज कुछ ही दूरी पर गोलीबारी हुई । इस घटना में किसी को जख्मी होने की सूचना नहीं है लेकिन दहशत में आम लोग जरूर हो गये । इस मामले में एसएसपी मनु महाराज के आदेश पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुये नगर पार्षद दारोगा राय के भतीजे को गिरफ्तार किया हैं । जांच के क्रम में यह मामला टेंडर विवाद से जुड़ा सामने आ रहा है। पुलिस अगर सजग नहीं रहीं तो खून-खराब भी हो सकता हैं ।      दूसरी ओर रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश नहर किनारे फेंका मिला था। मृत व्यक्ति की पहचान बैजू के रूप में हुई है। घटना का कारण आपसी विवाद और शराब विवाद भी बताया जा रहा हैं । पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं । रूपसपुर के दो मुसहरी ऐसा है जहां अपराधियों का जमवाड़ा लगा रहता हैं । पुलिस सक्रिय नहीं रहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता । ऐसे पुलिस लगातार गस्ती में जुटी रहती हैं ।वहीं  नौबतपुर में अवैध शराब कारोबार को लेकर हुये किसान की हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad