नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां बुधवार को गुजरात के नर्मदा में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को देश को समर्पित किया है वहीं जयपुर के एक मिनिएचर आर्टिस्ट ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे छोटी मूर्ति बनाने का दावा किया है। मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने यह मूर्ति पेंसिल की नोक पर बनाई है जिसकी ऊंचाई महज 1.4 सेंटीमीटर हैं।
नवरत्न के अनुसार उन्हें यह कलाकृति बनाने में दो दिन का समय लगा। इस बीच दो बार करीब पचार प्रतिशत सफलता मिलने के बाद पेंसिल की नोक टूट गई। लेकिन आखिरकार मंगलवार को पूर्ण सफलता हाल लगी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति से पहले उनकी दुनिया की सबसे छोटी प्रतिमा सामने आई।
बता दें कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 143वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर गुजरात में 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया गया है जो कि अमेरिका की ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुना ऊंची है।
No comments:
Post a Comment