इंटरनेट से है शम्मी कपूर का गहरा रिश्ता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 October 2018

इंटरनेट से है शम्मी कपूर का गहरा रिश्ता

नई दिल्ली। चाहे कोई जंगली कहे या सिनेमा का सुपरस्टार, किसी बात की उन्होंने परवाह नहीं की। वो जंगली भी बने औऱ सुपरस्टार भी। आज उनकी 87वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर भी उनसे जुड़े कई किस्से हैं, जो गुदगुदाते हैं और उनके बारे में बहुत कुछ बताते हैं। ‘तीसरी मंजिल’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘एन इवनिंग इन पेरिस’, ‘कश्मीर की कली’ जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले शम्मी कपूर से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो।

क्या आप जानते हैं शम्मी कपूर उस वक्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर लेते थे, जब भारत में इंटरनेट आया भी नहीं था। इतना ही नहीं, उन्होंने कई इंटरनेट ऑर्गेनाइजेशंस भी बनाईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुद शम्मी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘आपको इंटरनेट 1995 में मिला बीएसएनएल के जरिये। मैंने इसे एक शौक की तरह लिया। मैं एपल इस्तेमाल करता था और उन्होंने हमें एक वेबसाइट दी थी जिसका नाम था- ईवर्ल्ड। ब्रिटिश टेलीकॉम ने हमें बीएसएनएल के जरिये एक लाइन दी थी। ये 1994 की बात है। उस समय भारत में बीएसएनएल उपलब्ध भी नहीं था।’

शम्मी कपूर की लवलाइफ से जुड़े कई किस्सों में से एक ये भी था उन्हें मुमताज बेहद पसंद थी। उन्होंने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। मगर मुमताज ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। बाद में कई इंटरव्यूज में मुमताज ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा- उस वक्त मैं सिर्फ 18 साल की थी। मुझे एक के बाद एक ऑफर मिल रहे थे। मैं उस वक्त घर नहीं बसाना चाहती थी और शम्मी मुझसे शादी करना चाहते थे। मैं उनकी बहुत इज्जत करती थी, मगर मैं शादी के प्रस्ताव पर हां नहीं कह सकी।

हालांकि बाद में सन् 1955 में शम्मी ने गीता बाली से शादी कर ली थी। उन्होंने मंदिर में ये शादी की थी और बाद में अपने पैरेंट्स को फोन पर इसके बारे में बताया। हालांकि 1965 में गीता बाली की मौत के बाद शम्मी डिप्रेशन में चले गए। उनके दो बच्चे थे आदित्य राज कपूर और कंचन. 1969 में शम्मी ने नीला देवी गोहिल से शादी की। नीला का संबंध भावनगर, गुजरात के शाही परिवार से था। उनकी शर्त भी थी कि वो कभी अपने बच्चों को जन्म नहीं देंगी और आदित्य और राज की मां बनकर रहेंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad