चीन के एम्फीबियस विमान की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 October 2018

चीन के एम्फीबियस विमान की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी

बीजिग। चीन के स्वनिर्मित एम्फीबियस विमान एजी600 ने शनिवार को अपनी पहली उड़ान पूरी कर ली।

एम्फीबियस विमान जल और स्थल दोनों जगह से उड़ान भरने और उतरने में सक्षम होता है।

चीन का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा एम्फीबियस विमान है।

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (एवीआईसी) द्वारा निर्मित विमान ने हुबेई प्रांत के जिंगमेन में झांगहे जलाशय से उड़ा भरी थी और यह लगभग 15 मिनट तक हवा में रहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस विमान को चार क्रू मेंबर चला रहे थे।

इस विमान का उपनाम ’कुनलोंग’ है। एजी600 ने अपनी पहली उड़ान दिसंबर 2017 में झुनहेई से शुरू की थी।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस उपलब्धि पर बधाई संदेश भेजते हुए कहा कि एजी600 की सफल उड़ान से एक और उपलब्धि हासिल हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad