रिपोर्ट-अजीत चौधरी
झांसी/मोंठ। बुन्देलखंड में झांसी जिले शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को डीजे पर डांस करने से मना किया। जिस पर नाराज होकर वह बेतवा नहर में डूब गया ।
झांसी जिलेे के शाहजहांपुर थानान्तर्गत ग्राम पुलगहना में भदईलाल अहिरवार के नाती के जन्म को तीन माह पूरे होने पर उनके घर जन्मोत्सव कार्यक्रम चल रहा था। भदई के रिश्तेदार और विरादरी के लोग एकत्र हुये थे। भदई के भाई अमरजू का लड़का धर्मेन्द्र अहिरवार उम्र करीब 22 वर्ष गांव से ही एक डी.जे लाया था। डीजे पर लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान धर्मेन्द्र ने डी.जे संचालक से कहा कि वह डी.जे पर डांस करेंगा और अपने हिसाब से गाना भी बजवायेंगा। धर्मेन्द्र की बात का विरोध मुहल्ले के ही एक युवक ने किया और धर्मेन्द्र को समारोह से भगा दिया। धर्मेन्द्र ने काफी जिद की, लेकिन किसी ने नहीं मानी। इस पर वह वहां से भाग गया। धर्मेन्द्र के गुस्सा में चले जाने से रिश्तेदार एवं परिजन उसे गांव से ही कुछ दूरी से पकड़ लाये।
परिजनों का कहना है कि पड़ोसी द्वारा की गयी बेईज्जती से धर्मेन्द्र काफी दुखी हुआ और रात करीब दस बजे चुपके से घर से निकल गया और कुछ दूर जाकर अपने बहनोई बेलमा निवासी को फोन पर कहा कि अब वह अपने को समाप्त कर रहा है। मेरे यहां कार्यक्रम में मेरे मनमाफिक गाना भी नहीं बज रहा है और न ही मुझे डांस करने दिया जा रहा है। मेरा मोबाईल नहर की पटरी से उठा लेना अब मैं किसी को नहीं मिलूंगा। बहनोई ने धर्मेन्द्र से हुयी बातचीत उसके परिजनों को बतायी और रात में ही परिजन उसकी खोजबीन में जुट गये। पुलिस को भी इतला दी गयी। परिजनों का कहना है कि वे समथर और शाहजहांपुर थाने गये, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी और दोनों थानों की पुलिस ने सीमा विवाद का बहाना बनाकर एक-दूसरे के ऊपर मामला टाल दिया। परेशान परिजन मोंठ एसडीएम अशोक कुमार चैधरी के यहां पहुंचे और एसडीएम को आपबीती सुनायी। एसडीएम ने मामले में हस्तक्षेप कर शाहजहांपुर पुलिस को निर्देश दिये कि लापता युवक की खोजबीन की जायें। रात में ही बेतवा नहर को बंद कराने के लिये जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। नहर बंद करायी गयी। परिजन और शाहजहांपुर पुलिस रात से ही लापता धर्मेन्द्र की खोजबीन में जुटे हुये है, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं हुयी। बेतवा नहर के छपार पुल से धर्मेन्द्र का मोबाईल एवं लीड बरामद हो गयी।
No comments:
Post a Comment