होटल,ढाबों,कारखानों व कुटीर उद्योगों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की जाये- जिला अधिकारी
हरदोई।22अक्टुबर।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 22 से 27 अक्टूबर 2018 के बीच चलने वाले बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु श्रम विभाग एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की गठित टीम को निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रमिकों का चिन्हांकन वृहद स्तर पर किया जाये तथा होटल, ढाबों, कारखानों व कुटीर उद्योग जैसे स्थानों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए बाल श्रमिकों की तलाश की जाये और बालकों से श्रम कराने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें तथा की गयी कार्यवाही की आख्या प्रतिदिन संबंधित अधिकारी उन्हें भी प्रेषित करेगें।जिलाधिकारी ने बताया कि गठित टीम में सदर तहसील में एसडीएम अध्यक्ष व बीडीओ सुरसा,नायब तहसीलदार सदर,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर व श्रम परिवर्तन अधिकारी हरदोई सदस्य होगें। शाहाबाद में एसडीएम अध्यक्ष व बीडीओ,नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षाधिकारी व श्रम परिवर्तन अधिकारी शाहाबाद/सण्डीला सदस्य, बिलग्राम में एसडीएम अध्यक्ष व बीडीओ,नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षाधिकारी व श्रम परिवर्तन अधिकारी बिलग्राम/हरदोई सदस्य, सण्डीला में एसडीएम अध्यक्ष व बीडीओ,नायब तहसीलदार सदर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर व श्रम परिवर्तन अधिकारी सण्डीला सदस्य तथा तहसील सवायजपुर में एसडीएम अध्यक्ष व बीडीओ सुरसा,नायब तहसीलदार सदर,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर व श्रम परिवर्तन अधिकारी सवायजपुर सदस्य होगें।
No comments:
Post a Comment