आशा समुदाय और स्वास्थ्य विभाग की एक मजबूत कड़ी है : अजय प्रताप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 October 2018

आशा समुदाय और स्वास्थ्य विभाग की एक मजबूत कड़ी है : अजय प्रताप

शाहजहांपुर। गाँधी भवन प्रेक्षाग्रह में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 15 ब्लॉकों में अच्छा प्रदर्शन करने पर 45 आशा बहुओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर .पी.रावत ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं को घर घर तक पहुचाने में आशा का महतवपूर्ण योगदान रहा है। आशाएँ सदेव विपरीत हालातों का सामना करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहती हैं जिसके लिए वह सही मायने में धन्यवाद की हकदार हैं। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदूर गाँवों तक पहुंचाने में आशाओं एवं संगिनियों का योगदान सराहनीय है। उन्होने कहा की आशा सम्मेलन का उद्देश जिले की सभी आशाओ को एक मंच पर लाकर उनके कार्यो की सराहना करना और उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए उन्हें सम्मानित करना है जिलाअधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यकर्ताओं को आदेशित किया की जब तक जिले की सभी आशाए एक साथ एक मंच पर एकत्रित न हो जाए तब तक आशा सम्मेलन मनाया जाए द्य आज स्वस्थ के क्षेत्र में जो भी बदलाव आया है उसका श्रेय आशाओ को ही जाता है वही सम्मान की सही पात्र है द्य जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आशाओं से मीजल्स रूबेला वैक्सीन और आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी हासिल की ।
मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह ने बताया की “ आशा समुदाय और स्वास्थ्य विभाग की एक मजबूत कड़ी है जो इन्हें जोड़ने का कार्य करती है द्य आशा के प्रयासों से ही आज स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को बेहतर तरीके से समुदाय तक पहुचाया जा सकता है द्य आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की इस योजना के अंतर्गत जो पात्र लाभार्थी है उसको सूचीबद्ध किया जाए ताकि सही पात्र को उसका लाभ दिलाया जा सके, यह कार्य आशा के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ लक्षमण सिंह ने बताया कि संस्थागत प्रसव, टीकाकारण, परिवार नियोजन, नवजात शिशु देखभाल एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं जे॰ई टीकाकारण को सफल बनाने में आशाओं के बहुमूल्य योगदान दिया है।
सम्मेलन मे 3 अच्छा कार्य करने वाली आशा और आशा संगिनियों को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष मि. अजय प्रताप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढाया गया द्य पुरूस्कार प्राप्त करने वाली में सहाना बेगम , सर्वेश कुमारी , सुनीता देवी , सरोज रानी, रेनू सिंह, राज रानी देवी , सुमन देवी आदि रही । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्वास्थ्य एवं सुचना अधिकारी कृष्ण मोहन कनोजिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए । इस मोके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी.रावत , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेलेन्द्र आर्य , डॉ. लक्षमण सिंह , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यकर्म प्रबंधक मिस. इमरान अली , जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक मि. पुष्प राज गौतम , डब्लू .एच.ओ के एस.एम्.ओ डॉ. विपिन मिश्र , तकनिकी सहयोग इकाई के जिला परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट मि. नवीन कुमार , राज्य स्तरीय समाज सेविका विमला बहन और जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad