अंबेडकर नगर। थाना कोतवाली अकबरपुर अंतर्गत घटकना पेट्रोल पंप के पास दुसाहसिक बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया।ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को बेवाना थाना क्षेत्र के अशरफाबाद डढ़िया गांव निवासी अरविंद यादव पर अज्ञात बदमाशों ने उस समय फायरिंग कर दिया जब वह अपने ट्रैक्टर ट्राली पर दर्जनों लोगों को साथ लेकर पांडे बाबा मेला देखने जा रहा था और घटना पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर में हवा डलवा रहा था। उसी समय बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। भागकर अरविंद यादव ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया ।
जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू किया जहां उसे कारतूस के आधा दर्जन खाली खोखे बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी नरसिंह नारायण शर्मा ने बताया कि हमलावरो की तलाश जारी है। गिरफ्तारी भी शीघ्र ही कर ली जाएगी। अरविंद यादव भी सजायाफ्ता मुजरिम है उसके विरुद्ध बेवाना थाने में कई अपराध पंजीकृत हैं।
No comments:
Post a Comment