झांसी। अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण महासभा के तत्वावधान में रविवार को बरुआसागर स्थित मण्डी परिसर में एक सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि के न आने पर बबीना विधायक को मुख्य अतिथि बनाते हुए सभी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने जनपद के सहारिया समाज के लोगों को जनजाति में शामिल कराने का आश्वासन दिया।
रविवार को निर्धारित समय से करीब 2 घंटे की देरी बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के साथ मुख्य अतिथि एससी/एसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रामशंकर कठैरिया न आने पर उपस्थित जनमानस मायूष हो गया। हालांकि आयोजन कर्ताओं ने उत्साह को बनाए रखते हुए मुख्य अतिथि बनाए गए बबीना विधायक समेत अन्य अतिथियों को 70 किलो ताजे फूलों से बनी भव्य माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए जिन्दाबाद के नारे लगवाए। बबीना विधायक ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि एससी/एसटी के विकास के लिए भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है। सरकार ने उनके लिए बड़े फैसले लिए हैं। समीप के जनपद ललितपुर में सहारिया जाति के लोगों को जनजाति में शामिल किया गया है लेकिन जनपद झांसी के सहारिया जाति के लोगों को अभी भी अनुसूचित जाति में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हम उन्हें भी जनजाति में शामिल करवाऐगे। यदि इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे मुलाकात कर निवेदन करना पडे़गा तो वह करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुन्देलखण्ड व कानपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीरिषि ने कहा कि भाजपा ने सर्वदल के लिए कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा खोल दिया है। आप सभी को इसका उपयोग ठीक से करते हुए दोबारा भाजपा को विजय दिलवाने का कार्य करना है। इसके लिए सभी यहां से संकल्प लेकर जाएं। समिति के अध्यक्ष और स्वागत समिति प्रमुख संतराम पेण्टर ने लोगों को आश्वस्त किया कि पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के चलते मुख्य अतिथि रामशंकर कठैरिया इस कार्यक्रम में भले ही नहीं आ पाए हैं अगले कार्यक्रम के लिए उन्होंने अभी से आश्वस्त कर दिया है। इस बीच मंच पर कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य श्याम बिहारी गुप्ता,बरार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदौर से आए एमएल मधुराज समेत तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक वरुण वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं संचालन महेश वर्मा ने किया।
Post Top Ad
Sunday, 21 October 2018
अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण महासभा के सम्मेलन में बबीना विधायक का आश्वासन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment