Karwa Chauth WhatsApp Messages | Karwa Chauth WhatsApp Shayari | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 October 2018

Karwa Chauth WhatsApp Messages | Karwa Chauth WhatsApp Shayari

Karwa Chauth WhatsApp Messages | Happy | Hindi| Karwa Chauth WhatsApp Shayari | Karwa Chauth WhatsApp SMS

*****

बिना खाये पिए व्रत करना
प्रेम की अटूट परिभाषा है
हम युहीं प्रेम बंधन में बंधे रहे
मेरे दिल की बस यही आशा है
हैप्पी करवा चौथ

Happy Karwa Chauth HD Images Wallpaper Pictures Photos

Karwa Chauth WhatsApp Messages

*****

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
करवा चौथ की शुभकामनायें

*****

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे
करवा चौथ की शुभकामनायें

Karwa Chauth Shayari | करवा चौथ शायरी

Karwa Chauth WhatsApp SMS

Karwa Chauth WhatsApp Messages | Karwa Chauth WhatsApp Messages In Hindi

*****

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ

*****

चाँद की चमक के साथ
साँसों की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना लिए
आई है ये ख़ास रात
करवा चौथ की शुभकामनायें

*****

आपका साथ मुझे
जीवनभर मिले
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ के उपाय | Karwa Chauth Ke Upay

Karwa Chauth WhatsApp Messages In Hindi

*****

अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
हैप्पी करवा चौथ

*****

ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें

करवा चौथ व्रत कथा, व्रत विधि व महत्व

Karwa Chauth WhatsApp Shayari In Hindi

Karwa Chauth WhatsApp Messages | Karwa Chauth WhatsApp Picture Messages

*****

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी
करवा चौथ की शुभकामनायें

*****

एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से
चाहतें हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें हो पूरी आपकी
और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से
करवा चौथ की शुभकामनायें

*****

करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है
हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ शुभकामना संदेश | Karwa Chauth Wishes in Hindi

Happy Karwa Chauth WhatsApp Messages

*****

करवा चौथ का त्यौहार है बड़ा पावन
खुशियों से भरा रहे हर सुहागन का आंगन
दुआ करती हूँ अपने पति के लंबे उम्र की
चाहती हूँ हर जनम में उनका साथ मिले
उनका प्यार सदा बरसता रहे है, ये आशा
हर सुहागन का सुहाग रहे सलामत हमेशा
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें

*****

पूरा दिन है आज हमारा उपवास
पति आये जल्दी ये ही है आस
न तोड़ना हमारी ये आस
आज न करना हमारा उपहास
हैप्पी करवा चौथ

*****

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें

Karwa Chauth WhatsApp Shayari

Karwa Chauth WhatsApp Messages | Happy Karwa Chauth WhatsApp Messages

*****

The post Karwa Chauth WhatsApp Messages | Karwa Chauth WhatsApp Shayari appeared first on AjabGjab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad