#MeToo आरोपों के बाद चैनल ने किया अनु पर फैसला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 October 2018

#MeToo आरोपों के बाद चैनल ने किया अनु पर फैसला

नई दिल्ली। श्वेता पंडित और सोना मोहापात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद गायक अनु मलिक पर दो और महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई है। अनु मलिक ने खुद पर लगे इन सभी आरोपों को गलत और झूठा बताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन आरोपों के बाद अब उन्हें सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल को छोड़ने के लिए कहा गया है। बता दें कि सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल के सीजन-10 में नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ अनु कपूर भी बतौर जज नजर आ रहे हैं।

जब से अनु मलिक पर इस तरह के आरोप सामने आने की शुरुआत हुई है, तब से ही चैनल के आधिकारिक स्तर पर इस मुद्दे को लेकर बातचीत चल रही है। अब अनु को तब तक के लिए जज की कुर्सी से हटाने का फैसला लिया गया है, जब तक कि इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती। वैसे इंडियन आइडल के शुरुआती दौर से अनु मलिक इस शो के साथ जुड़े रहे हैं। वह इसके अधिकतर सीजंस का भी हिस्सा बन चुके हैं।

सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित के बाद दो और महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई थी। इनमें से एक का कहना था- सन् 1990 में मेरी मुलाकात महबूब स्टूडियो में अनु मलिक से हुई थी। वह वहां एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। इस दौरान अनु मलिक ने उनके शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब उसने उनके इस व्यवहार पर हैरानी जताई, तो उन्होंने माफी मांगी।

वहीं उन्होंने महिला को अपने घर भी बुलाया और उसकी स्कर्ट उठाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने अपनी पैंट भी उतारी। इस पर महिला ने विरोध किया, तो अनु ने माफी मांगी और कहा कि वह एक पैशनेट इंसान हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad