वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान लेकर आई है। वोडाफोन ने 279 वाला प्लान लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 4GB 4G/3G डेटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इस नए प्रीपेड प्लान के साथ वोडाफोन इंडिया पहली कंपनी बन गई है जिसने 300 रुपये के भीतर 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लान कंपनी के 4G सर्किल में चुनिंदा यूजर्स के ही मान्य होगा। साथ ही ये भी ध्यान रहे यहां कॉलिंग को लेकर प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति हफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि ग्राहक पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 100 यूनिक नंबरों पर ही कॉल कर पाएंगे।
इससे पहले कंपनी ने 99 रुपये और 109 रुपये के दो नए प्लान पेश किया था। इन दोनों ही प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के फायदे दिए जाएंगे। साथ ही 109 रुपये वाले प्लान में कुछ डेटा का भी लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा। वोडाफोन के 99 रुपये और 109 रुपये वाले दोनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल दिया जाएगा। साथ ही 109 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1GB 3G/ 4G डेटा भी दिया जाएगा। जैसा कि ऊपर बताया गया इन दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की ही है।
No comments:
Post a Comment