जलान परिवार विवाद में पुलिस ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र , शांति -व्यवस्था के लिए स्थिति करें स्पष्ट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 1 November 2018

जलान परिवार विवाद में पुलिस ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र , शांति -व्यवस्था के लिए स्थिति करें स्पष्ट

 नगर निगम के तीन सदस्यीय अभियंता समिति ने माना था लहाजा मार्केट के लिए चल रहा हैं अस्थायी निर्माण

>> नगर आयुक्त के लिखे पत्र में थानाध्यक्ष ने बताया हैं की लग चुका है लहासा मार्केट

पटना ( अ सं ) । देश के कारोबारी में जिस तरह से अंबानी परिवार की चर्चा होती हैं उसी तरह से बिहार में कारोबारियों के बीच जलान परिवार हैं । राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुद्धमार्ग स्थित 50 कट्ठे के बेसकीमती भू-खंड पर जलान परिवार का आपसी विवाद पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ हैं । यह खबर तरूणमित्र न्यूज पोर्टल ने गुरुवार के दोपहर को प्रमुखता से प्रसारित किया । खबर चलने के बाद पुलिस महकमे से लेकर कारोबारी जगत में खलबली मच गयी । एक पक्ष निर्माण कार्य रोकने को कहं रहा हैं तो दूसरा पक्ष अस्थायी निर्माण कराने में पहल करने की बात कहं रहा हैं । वहीं नगर आयुक्त ,पटना ने परिवाद संख्या 61 बी/18 में पारित आदेश दिया हैं की अगले आदेश तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा ,न ही जमीन की बिक्री ,निबंधन होगा और न ही उक्त भू-खंड पर किसी पक्ष को बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा ।
   जलान परिवार के जमीन पर उठे आपसी विवाद और उक्त विवादित जमीन पर लहासा मार्केट लगाया जाएं की नहीं ,इसको लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष ने नगर आयुक्त ,पटना को लिखित पत्र देकर स्थिति स्पष्ट करने को कहां हैं ताकि शांति -व्यवस्था बनी रहें ।कोतवाली थानाध्यक्ष ने अपने ज्ञापांक -2245 / दिनांक 01 /11 /2018 के द्वारा एसएसपी पटना ,सीटी एसपी ,नगर मध्य, पटना ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पटना एवं पुलिस उपाधीक्षक, विधि व्यवस्था को घटना क्रम और उठे विवाद से अवगत कराया हैं
         ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad