कानपुर। पनकी हाईवे पर एटूजेड प्लांट के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक से घर लौट रहे किदवईनगर के तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों सचेंडी में किसी रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे और अचानक वह डिवाइडर से टकरा गए। तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। हादसे की सूचना उनके घर पहुंची तो परिवार मैं कोहराम मच गया ।
किदवईनगर साइट नंबर वन निवासी फैक्ट्रीकर्मी अनिल कुमार बाजपेई का बेटा मोनू (17) रेडीमेड कपड़ों की दुकान में सेल्समैन था। शुक्रवार शाम वह मोहल्ले के दोस्त रंजीत (18) व आशीष उर्फ कल्लू (19) के साथ बाइक से सचेंडी की ओर गया था। रात करीब आठ बजे लौटते समय वह तेज रफ्तार से लौट रहे थे। एटूजेड प्लांट के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सिर में चोट लगने से मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी दोनों को राहगीरों की मदद से पुलिस ने महावीर अस्पताल पहुंचाया। रात साढ़े नौ बजे वहां से रंजीत को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन हैलट अस्पताल पहुंचने से पहले रंजीत ने भी दम तोड़ दिया।
इस बीच मोनू व आशीष की जेब से मिले मोबाइल के जरिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इस पर तीनों के परिवार बेहाल हो गए। मोनू का भाई सोनू साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा। इसके बाद रंजीत का मौसेरा भाई भी दोस्तों संग पहुंचा। उधर रात करीब पौने 11 बजे महावीर अस्पताल में भर्ती आशीष की भी मौत हो गई।
Post Top Ad
Saturday, 10 November 2018
एक बाइक से लौट रहे थे तीन दोस्त, नही लगया था हेलमेट, तीनों की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment