मोहम्मदी और मदहे सहाबा के जुलूस में चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी पुलिस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 19 November 2018

मोहम्मदी और मदहे सहाबा के जुलूस में चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी पुलिस

लखनऊ। 12 रबी-उल-अव्वल यानी 21 नवंबर को निकलने वाले जुलूस-ए-मदहे सहाबा (रजि.) और जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। जुलूस-ए-मदहे सहाबा झंडे वाला पार्क से सुबह नौ बजे परचम कुशाई के बाद रवाना होगा, जो ऐशबाग ईदगाह में खत्म होगा। वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी दरगाह शाहमीना शाह से दोपहर 12 बजे निकलकर ज्योतिबा फूले पार्क में जश्न में तब्दील होगा। इस दौरान नबी सलाम अलैहा का…या रसूल सलाम अलैहा के नारे फिजाओं में गूंजेंगे।

जुलूस की तैयारियों के सिलसिले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सोमवार को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुआई में बैठक हुई। मौलाना ने कहा कि जोहर की नमाज दारुल उलूम फरंगी महल ईदगाह ऐशबाग की मस्जिद में दोपहर दो बजे अदा की जाएगी। मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने बताया कि जुलूस के ईदगाह पहुंचने पर जलसा ‘सीरतुन्नबी व सीरत सहाबा और तहफ्फुज शरीअत’ होगा, जिसे उलमा-ए-क्राम व दानिशवराने मिल्लत खिताब करेंगे। बैठक में मौलाना सुफयान निजामी, मौलाना हारून निजामी, मुफ्ती अतीकुर्रहमान, कारी कमरुद्दीन, कारी तनवीर आलम, मौलाना अब्दुल लतीफ, कारी तरीकुल इस्लाम व अन्य शरीक हुए।

एसएसपी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ किया रुट मार्च
रवी-उल अव्वल (बारावफात) के मद्देनजर जनपद लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा बारावफात पर निकलने वाले जुलूस के मार्गों पर अमीनाबाद क्षेत्र के झण्डेवाला पार्क से शुरू कर पश्चिमी लखनऊ में होते हुए ऐशबाग ईदगाह तक मय पुलिस बल रूट मार्च किया। जिसमें आगामी बारावफात के जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे पश्चिमी लखनऊ को 6 जोन और 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिससे जुलूस के दौरान सुरक्षा, शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में सुगमता हो। उक्त रूट मार्च में एसपी पश्चिमी, एडीएम वेस्ट, क्षेत्रधिकारीगण चौक, बाजारखाला, कैसरबाग, प्रभारी निरीक्षक चौक, बाजारखाला, कैसरबाग, अमीनाबाद, वजीरगंज, सआदतगंज आदि द्वारा मय पुलिस बल, पीएसी व आरएएफ के प्रतिभाग किया गया।

चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी पुलिस
एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक जुलूस मार्ग पर 150 जगह छतों पर असलहों और दूरबीन से लैस पुलिसकर्मी तैनात होंगे। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। 10 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी आरएएफ, एक कंपनी एसडीआरएफ, 20 एडिशनल एसपी, 50 डिप्टी एसपी को तैनात किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad