कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को पलटते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित रथयात्रा को निकालने की मंजूरी दे दी। बीते दिनों कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस रथयात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन डिविजन बेंच ने इस फैसले पर रोक लगाते हुए 14 दिसंबर तक सरकार को रिपोर्ट जमा करने को कहा था। अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उसने इस मामले पर बीजेपी के प्रार्थना पत्र का जवाब क्यों नहीं दिया? वहीं डिविजन बेंच के इस फैसले का बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्वागत किया है।
बता दें कि बीजेपी का पश्चिम बंगाल में तीन रथ यात्राएं निकालने का कार्यक्रम था, जिसमें खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने वाले थे। हालांकि अब अमित शाह का यह कार्यक्रम रद्द हो गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार एक रथयात्रा 7 दिसंबर से कूचबिहार से शुरू होने वाली थी, दूसरी रथ यात्रा 9 दिसंबर को 24 परगना से और तीसरी 14 दिसंबर को बीरभूमि के तारापीठ से निकाली जानी थी। लेकिन राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी और मामला कलकत्ता हाईकोर्ट जा पहुंचा।
No comments:
Post a Comment