बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने जहरीला पदार्थ खा कर किया आत्मदाह का प्रयास | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 11 December 2018

बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने जहरीला पदार्थ खा कर किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विधानसभा के उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित बुजुर्ग ने विधानभवन के सामने पहुंचकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। आत्मदाह करने के प्रयास से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। वह जिला प्रशासन से लेकर हर जगह न्याय के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक, घटना हजरतगंज स्थित विधानसभा गेट नंबर 3 के सामने की है। यहां प्रतापगढ़ जिला के रहने वाले अरुण उपाध्याय ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे आत्मदाह करने का प्रयास किया। अरुण ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। उन्हें तड़पता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई है। पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने उसकी लाखों की भूमि पर कब्ज़ा कर लिया है। न्यायालय के आदेश के बाद भी दबंग उसकी जमीन पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं। पुलिस दबंगों को संरक्षण दे रही है। पीड़ित के परिवार को प्रताड़ित किया है रहा है। न्याय ना मिलने से आहत पीड़ित राजधानी लखनऊ पहुंचा और जहर खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर 2018 को भी प्रतापगढ़ जिला के पुरबिया पट्टी गांव के रहने वाले सरोज कुमार सिंह ने भी विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad