डॉक्टरों ने बेड न होने का हवाला देते हुए,मरीज को किया अस्पताल से बाहर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 10 December 2018

डॉक्टरों ने बेड न होने का हवाला देते हुए,मरीज को किया अस्पताल से बाहर

लखनऊ । अस्पतालो की लापरवाही व लचर व्यवस्था थमने का नाम ही नहीं ले रहींं । आये दिन डॉक्टरो की लापरवाही से मरीजो को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वही बलरामपुर चिकित्सालय में बेड की कमी होने से अस्पताल के बाहर स्ट्रेच्र पर पड़े लावारिस मरीज को एक ज़िंदगी और मौत के बीच जूझते रहने केलिए छोड दिया। जी हॉ हम बात कर रहे राजधाानी के बलरामपुर चिकित्सालय कि जहॉ सोमवार चिकित्सालय के न्यू   एमेरजेंसी के बाहर एक लावारिस मरीज तीन घंटे से एक बिमारी से तड़पता रहा।जहाॅ 108 एम्बुलेंस  ड्राईवर अनिल यादव ने बताया कि यह लावारिस मरीज लगभग दिवानी कचहरी के गेट—4 के पास पड़ा हुआ था। साथ ही उसने बताया कि इस मरीज की जानकारी क्षेत्रीये पुलिस चौकी से प्राप्त हुई । जिसके बाद वह उसे बलरामपुर चिकित्सालय लेकर पहुॅचा। गौरतब है,कि मरीज किन हालत देखते हुए , ऐमरजेन्सी में पर्चा बनाने के बाद अस्पताल में मरीज़ को बेड खाली न होने की बात कहते हुए, एडमिट करने से कर मना कर दिया। इसके बावजूद  लगभग दो घंटे तक एम्बुलेंस लावारिस मरीज़ को लेकर अस्पताल में खड़ी रही । वही दूसरी तरफ मामले  की जानकारी देते हुए,बलरामपुर अस्पताल के अधिक्षक हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि लावारिस मरीज़ों के लिए अस्पताल में बेड खली नहीं बचे थे।जिसमें जल्द से जल्द बेड इंतेजाम किया जा रहा है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad