केजीएमयू में कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र चलाकर बुझाई आग,सिखा गुण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 18 January 2019

केजीएमयू में कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र चलाकर बुझाई आग,सिखा गुण

लखनऊ। आग पर नियंत्रण पाकर उसे बुझाने के कार्य को कहते अग्निशमन हैं। जी हॉ अधिकतर समाजों में विशेषकर शहरी क्षेत्रों व अनियंत्रित आग जीवन और माल के लिए एक बड़ा संकट बन सकती है और अग्निशमक इस ख़तरे से बचाव करते हैं। लेकिन विभिन्न परिस्थितियों में आग पर काबू पाकर उसे बंद करने के लिए बहुत सी तकनीकें सीखनी पड़ती हैं,कुछ ऐसा ही तकनीक आज  क्रिंग जार्ज चिकित्साविश्वविद्यलय के न्यू डेंटल के डेंटलडीन कार्यलय के पास देखने को मिला जहॉ न्यूडेंटल के अधिकारी व कार्मचा​रियों ने आग बुझाने के गुण सिखे,हालाकिं उन कठिन परिस्थितियों में जाकर उन्हें झेलने के लिए अपनी शारीरिक.क्षमता को भी लोगों ने बारी- बारी से लोगों ने आजमाया । हालाकिं आंग बुझाने केलिए अग्निशमन के लिए विशेष सामान और यंत्रों का प्रयोग भी किया गया। पुष्पराज सिंह,भोजराज, अजीत नायक,अजय श्रीवास्तव,राजन यादव व जिसमें लगभग 40 लोगों ने अपनी- अपनी शारीरिक क्षमताओं को दर्शाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad