भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच के पहले ही ओवर में बारिश ने खलल डाल दी थी। जिसके चलते अंपायरों ने मैच को रोकने का फैसला लिया है।हालांकि कुछ ही देर बार मैच शुरु हो गया। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कंगारु टीम महज 230 रन पर सिमट गई। जिसके चलते भारत को 231 रनों का लक्ष्य मिला है।
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत करने ऑरोन फिंच और एलेक्स कैरी की शुरुआत खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने कैरी को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने फिंच को आउट करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ख्वाजा और पिछले मुकाबले के शतकवीर शॉन मार्श ने पारी को आगे बढ़ाया है।
हालांकि ये दोनों बल्लेबाज भी ज्यादा देर कमाल नहीं दिखा सके और शॉन मार्श को चहल ने धोनी के हाथों आउट करवा दिया। इसके बाद एक के बाद एक कंगारु बल्लेबाज चहल की गेंदबाजी में फंस गए जिसके चलते चहल ने 6 विकेट झटक लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
स्कोर- 230- 10
ओवर- 48.4
भारत
स्कोर- 217- 3
ओवर- 48
सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर बढ़त बनाई थी। जिसके बाद दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत इंडिया ने मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। सीरीज का अंतिम मुकाबला जोभी टीम जीतेगी वो सीरीज जीतने में सफल रहेगी। मेलबर्न नें खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे शुरू हुआ।
इस मैच में जीतकर भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अभी तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज नहीं जीती है। इस लिहाज से ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि जनवरी 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय T20 सीरीज 3-0 से जीती थी।
No comments:
Post a Comment