बहुजन उत्थान पार्टी (जी) को चुनाव चिन्ह आवंटित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 28 February 2019

बहुजन उत्थान पार्टी (जी) को चुनाव चिन्ह आवंटित

लखनऊ। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने बहुजन उत्थान पार्टी (जी) को उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए मिक्सी और महाराष्टï्र के लिए टेलीफोन चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। यह जानकारी बहुजन उत्थान पार्टी (जी) के राष्टï्रीय अध्यक्ष कमलाकांत गौतम ने एक जारी प्रेस विज्ञाप्ति में दी।
उन्होंने कहा कि नवगठित बहुजन उत्थान पार्टी (जी) कई राज्यों में लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। पार्टी का फिलहाल यूपी, दिल्ली और महाराष्टï्र पर विशेष फोकस है। प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मालूम हो कि बहुजन उत्थान पार्टी (जी) के राष्टï्रीय अध्यक्ष कमलाकांत गौतम बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार थे। बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम की बहुजन की नीतियों को सर्वजन में बदलने के कारण पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी अलग पार्टी बना ली है। पार्टी दम, खम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लडऩे की तैयारी में है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad