नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को ओडिशा के तट पर स्थित एक परीक्षण केन्द्र से स्वदेश में विकसित सतह से हवा में मार करने वाली दो त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यहां चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच कांप्लैक्स तीन से परीक्षण किये।प्रक्षेपण को ‘‘पूरी तरह से सफल’’ बताते हुए डीआरडीओ के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण के दौरान मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया गया। अलग अलग ऊंचाइयों और स्थितियों से दो मिसाइलों का परीक्षण किया गया।
एक रक्षा बयान में कहा गया, ‘रेडार, इलेक्ट्रो ऑप्टीकल सिस्टम्स, टेलीमेट्री और अन्य स्टेशनों ने मिसाइलों पर नजर रखी। पूरी उड़ान के दौरान उन पर निगरानी रखी गई। मिशन के सभी उद्देश्यों को हासिल किया गया।’ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दी! पश्चिमी नौसेना कमान हाई अलर्ट पर पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारतीय वायु सेना की आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई के मद्देनजर, पश्चिमी नौसेना कमान पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार है।’ एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हवाई हमले के बाद मुंबई पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।उन्होंने बताया, ‘पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण अड्डों पर तड़के भारतीय वायु सेना के हवाई हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को हाई अलर्ट पर रख दिया।’ उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी नौसेना कमान हाई अलर्ट पर रहती है। अब, यह पाकिस्तान में हवाई हमलों के मद्देनजर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’पश्चिमी नौसेना कमान का मुख्यालय मुंबई में है जो भारतीय नौसेना के तीन अंगों में से एक है। पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े अड्डे पर मंगलवार की सुबह भारत ने हवाई हमले किए। भारत ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करके पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह के कई आतंकी और प्रशिक्षकों को मार गिराया जो भारत में फिदाई हमला करने की तैयार कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment