लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अप्रैल से शुरू होंगे। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dsmru.up.nic.in और www.dsmnru.ac.in के जरिए फॉर्म भर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिले लेने वाले अभ्यर्थियों के पास 15 मई तक आवेदन फॉर्म भरने का मौका है, जबकि मेरिट के जरिए 25 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. अवनीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला लेने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, दिव्यांग व एससी-एसटी वर्ग को “500 फॉर्म शुल्क जमा करना होगा। वहीं मेरिट से प्रवेश लेने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये, दिव्यांगों और एससी-एसटी वर्ग को 300 रूपये देना होगा।
इन कोर्सों में होंगे दाखिले
यूजी में बीए, बीवीए, बीकॉम, बीकॉम एलएलबी और पीजी में एमए, एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमबीए, एलएलएम, एमवीए के अलावा विशेष शिक्षा और विकलांगता अध्ययन वाले कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं, बीटेक में दाखिले यूपीएसईई के माध्यम से होंगे।
मदद के लिए दिव्यांग अभ्यर्थी यहां करें संपर्क
प्रो. अवनीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कक्ष संख्या-21 में सहायता डेस्क बनाई गई है। अगर आवेदन में उन्हें कोई दिक्कत है तो वे सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।
यूजी के दो नए कोर्स शुरू होंगे, मांगे आवेदन
डॉ. शकुंतला विश्वविद्यालय में आगामी सत्र से यूजी के दो नए कोर्स भी शुरू होंगे। इनमें शिक्षाशास्त्र और सांख्यिकी विषय की 40-40 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश समन्वयक ने बताया कि बीते दिनों हुई कार्य परिषद की बैठक में इन कोर्सों के संचालन को मंजूरी दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment