सिपाही ने बेजुबान की आवाज को सुना बनवा दिया पेयजल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 30 April 2019

सिपाही ने बेजुबान की आवाज को सुना बनवा दिया पेयजल

सुल्तानपुर— नेता होंगे , अभिनेता होंगे बड़ी बड़ी बाते करेगे लेकिन धरातल पर कोई काम नही करेंगे धरातल पर काम करेंगे तो अपनो के लिए , अपने फायदे के लिये ऐसा नही कि कर नही सकते लेकिन उनकी सोच सिर्फ रहती है मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिये लेकिन इस देश मे बहुत ऐसे लोग है जो कुछ करना चाहते अपनो के लिये नही अपने लिये भी नही वह करना चाहते है उन बेजुबान जानवरो के लिये जो भूख लगने पर खाना नही मांग सकते प्यास लगी है तो पानी नही मांग सकते ऐसे में जनपद लम्भुआ थाने पर तैनात सिपाही वीरेन्द्र पटेल ने उन बेजुबान जानवरो की अंतरात्मा की आवाज को सुना और उन्होंने लम्भुआ थाने के कंपाउंड में इस तपिश भरी गर्मी में प्यासे जानवरो की प्यास बुझाने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से पेयजल की व्यस्था कर इस बात को साबित कर दिया कि तुम प्यासे बिना नही तड़पोगे जब तक वीरेन्द्र पटेल जीवित है , जब इस सम्बंध में सिपाही वीरेंद्र पटेल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गर्मियों में जानवर घूमते रहते है उन्हें दूर दूर तक पानी व्यवस्था नही है तो हमारे मन मे ख्याल आया कि इंसान तो भूख प्यास लगने पर मांग सकता है लेकिन यह बेजुबान जानवर किससे कहेंगे यही सवाल मेरे जेहन में चल रहा था कि हमने अपने सहयोगियों की मदद से पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करा दिया है जहाँ सैकड़ो छोटे बड़े जानवर पानी पी कर अपनी प्यास बुझाते है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad