6 रुपये बढ़ी बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 May 2019

6 रुपये बढ़ी बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत

नई दि​ल्ली।: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बुधवार को बढ़ोतरी हो गई है। सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 0.28 और मुंबई में 0.29 पैसे बढ़ गए हैं। वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली और मुंबई में 6 रुपये बढ़ी है।

बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए हो गई थी।

वहीं, फरवरी माह के अंत में घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया था। सिलेंडरों की कीमत में यह वृद्धि लगातार तीन महीने की कटौती के बाद की गई थी।

इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी थी कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी।

इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक मार्च से 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 495.61 रुपये हो गई जो उससे पहले 493.53 रुपये थी। वहीं गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 701.50 रुपये का हो गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad