गोंडा। शुक्रवार की देर शाम एक मुस्लिम युवक ने सौहार्द की मिसाल पेश की।। एक मुस्लिम युवक ने तरावीह की नमाज़ छोड़ एक घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाई।
शुक्रवार देर शाम कोतवाली देहात के भगहर बुलंद निवासी शिव सुन्दर पाण्डेय अपना खेत देखने के लिए जा रहे थे। उसी बीच खेत में आया छुट्टा जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसी बीच उधर से तरावीह की नमाज़ पढ़ने के लिए गुजर रहे गांव के ही एडवोकेट अब्दुल नदीम व फरीद अहमद की नज़र घायलावस्था में पड़े शिव सुन्दर पर पड़ी तो दोनों युवकों ने सौहार्द व मानवता की मिशाल पेश करते हुए। नमाज़ छोड़कर पहले उसे जिला अस्पताल पहुंचा उसकी जान बचाई।। इस नेक काम को सुन जिले में हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

No comments:
Post a Comment