रोमांस के दौरान लड़कियों को फोन पर कुछ इस तरह की बातें आती है पसंद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 18 May 2019

रोमांस के दौरान लड़कियों को फोन पर कुछ इस तरह की बातें आती है पसंद

मगर जरा सोचिये अगर देर रात आपका पार्टनर आपसे नाराज होकर फोन ही काट दे और आपके मनाने पर भी न माने तो आप क्या करेंगे? ऐसे में ये जरुरी है कि फोन पर हमेशा कुछ ऐसी बातें करनी चाहिए जिससे आपकी गर्लफ्रेंड आपसे इम्प्रेस हो जाएँ और आपका झगड़ा रोमांस भरी बातो में बदल जाएँ. तो चलिए आज आपको बताते है, कि कैसे फोन पर ही रोमांस करते समय आप अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते ।

सबसे पहले तो फोन पर बात करने से पहले ये कन्फर्म कर ले कि आपकी गर्लफ्रेंड के पास बात करने का समय है या नहीं. जी हां यदि आप गलत टाइम पर अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करेंगे और उस दौरान वो फ्री न हुई तो वो आपकी बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं दे । इसलिए ये जरुरी है, कि आप उनसे तभी बात करे जब वो पूरी तरह फ्री हो. इसके इलावा जब आप उनसे बात करे तो शुरुआत में उनकी तारीफ करे और उन्हें ये महसूस करवाएं कि आपको उनके साथ समय बिताने और बाते करने में मजा आ रहा ।

इसके साथ ही सबसे खास बात ये है कि शुरू में रोमांटिक बातें न करे. जी हां इससे आपकी गर्लफ्रेंड को ये लग सकता है, कि आप केवल रोमांस करने के लिए ही उसका इस्तेमाल कर रहे । इसलिए बात करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे। गौरतलब है, पूरे दिन में लड़कियों के साथ कुछ ऐसी चीजे भी हो जाती है, जिनसे उनका दिमाग सही नहीं रहता यानि शांत नहीं रहता, तो ऐसे में अपनी बातो से उनका मूड फ्रेश करने की कोशिश ।

बता दे कि अगर आपकी गर्लफ्रेंड का मूड फ्रेश होगा, तभी तो वो आपकी बातों पर ध्यान दे । इसके इलावा फोन पर बात करते समय लड़किया सबसे ज्यादा मर्दो की आवाज पर ही ध्यान देती । ऐसे में यदि आप अपनी आवाज को इम्प्रेसिव रखेंगे तो आपकी गर्लफ्रेंड वास्तव में आपकी आवाज से ही मंत्रमुग्ध हो । इसके बाद आप उससे कैसी भी बातें करे वो आपसे कभी बोर नहीं ।

फिर हंसी मजाक के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को थोड़ा स्पेशल महसूस करवाएं और उनसे पूछे कि उन्होंने क्या और किस रंग का पहना है? दरअसल इस तरह पूछने से लड़कियों के दिल में आपके लिए ज्यादा फीलिंग पैदा ।  बता दे कि लड़कियों को अपने कपड़ो से काफी प्यार होता है. ऐसे में यदि आप भी उनके कपड़ो में दिलचस्पी दिखाएंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।गौरतलब है, कि जिस तरह पार्टनर के सामने होने पर सीधे रोमांस तक जाना ठीक नहीं होता, वैसे ही फोन पर भी रोमांस को हिस्सों में विभाजित करना जरुरी है. इसलिए सबसे उत्तेजित बातों को अंतिम चरण तक बचा कर ।

इसके इलावा ऐसी कोई बात न करे जिससे आपकी गर्लफ्रेंड का ध्यान आप पर से हट कर कही और चला जाएँ। जैसे कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का जिक्र कभी उसके सामने न । इससे आपकी गर्लफ्रेंड का ध्यान भटक सकता है और बना बनाया माहौल खराब भी हो सकता है। अब आखिर में रोमांस के सभी हिस्सों को सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद फोन तुरंत न । जी हां इससे आपकी गर्लफ्रेंड को लगेगा कि अब आपका मतलब निकल गया, तो आप जा रहे । जिसके चलते भविष्य में परेशानी हो सकती है।

बरहलाल यदि आपकी भी कोई गर्लफ्रेंड है और आप भी उससे देर रात तक फोन पर बात करते है, तो यक़ीनन ये जानकारी आपके बड़े काम आने वाली है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad