जानें कैसा रहेगा आज का मौसम, बढ़ती ही जा रही है गर्मी की तपन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 29 May 2019

जानें कैसा रहेगा आज का मौसम, बढ़ती ही जा रही है गर्मी की तपन

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को अगले दो-तीन दिन तक चिलचिलाती गर्मी एवं शुष्क मौसम से राहत नहीं मिलने का पूर्वानुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार के दिन भी भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जताया था। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में गुरूवार को दूर-दराज के इलाकों में लू चल सकती है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम अधिकारियों ने इससे पहले अनुमान जताया था कि इस सप्ताह पारा ऊपर चढ़ना जारी रहेगा।

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने कहा था कि मई के शेष दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ भागों में लू चल सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सीधे-सीधे धूप के संपर्क से बचने और लू से बचाव के लिये जरूरी उपाय करने की सलाह दी है।

कहा जा रहा है कि दिल्ली के साथ साथ पूरे उत्तर भारत और मध्य भारत के भागों में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं कई स्थानों पर लू चलेगी इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad