गाजीपुर। बूढ़नपुर में सोमवार की सुबह कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर थी जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल गांव में कुएं की सफाई करने के लिए चार युवक कुएं में उतरे थे मगर जहरीली गैस की चपेट में आने से एक एक कर तीन लोगों की कुएं के भीतर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गई।प्राथमिक तौर पर तीनों युवकों की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने से होने की आशंका जताई गई है।
सोमवार की सुबह आठ बजे चार युवक नन्दगंज थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव में कुएं की सफाई करने उतरे थे। मगर एक-एक कर जहरीली गैस से बेहोश होते चले गए मृतकों में चार में दो सगे भाई थे। कुएं के भीतर मौत होने की जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचना देते हुए राहत और बचाव कार्य शुुुरु किया। जहरीली गैस की वजह से तीन युवकों की आखिरकार दम घुटने से मौत हो गई। जबकि चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार चारों मृतकों में दो सगे भाई हैं। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही थी जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुएं में जहरीली गैस की जद में आकर मरने वालों में इंद्रजीत, मनोज और राम आसरे हैं। इन सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। वहीं चौथे युवक पंकज की हालत गंभीर बनी हुई थी मगर उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment