लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में आम कारोबारी अपनी बाग में रह रहे मजदूर को आज बीती रात को खाना देने के लिए गया था। तभी मजदूर अमित पीने के लिए पास के ही लगे हैंडपंप पर पानी लेने चला गया। जहां पर पहले से मौजूद बदमाश सुभाष, नवीन सहित अपने अन्य साथियों के साथ पहले से ही बैठे थे। तभी मजदूर अमित को आता देख उसके ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह मजदूर अपनी जान बचाकर वहां से भागा और अपने मालिक से आप बीती बताई जिसके बाद मालिक बदमाशों के पास पूछने गए बदमाशों ने मालिक को भी लोहे की राड से जमकर मारा पीटा जिससे मालिक सरोज की दाहिने हाथ की उंगली फट गई है। शरीर के अंदर अंदरूनी गंभीर चोटे आई हैं। सरोज के पास जेब में रखा महंगी कीमत का मोबाइल व नगदी 25000 रुपये छीन लिया। जब सरोज ने इसकी तहरीर काकोरी थाने पर दी तो दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखने से इंकार कर दिया और चौकी इंचार्ज कस्बा साबिर अली ने तहरीर बदलने को कहा जिस पर पीड़ित को थाने से वापस मायूस होकर आना पड़ा पीड़ित ने मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर व उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।
Post Top Ad
Thursday 30 May 2019
बदमाशों ने युवक पर हमला कर रुपये लूटे, पुलिस ने भगाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment