कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 15 मई को होने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों को परमिशन नहीं दी है। भाजपा के सुनील देवधर ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को 15 मई को दक्षिण 24 परगना जिले की सभी 5 लोकसभा सीटों पर रैलियां करनी हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। स्मृति ईरानी जी कल आने वाली हैं, हमने जाधवपुर में उनके एक कार्यक्रम की योजना बनाई। उन्होंने अंतिम समय में अनुमति देने से इनकार कर दिया।’
इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि अमित शाह भी सोमवार को जाधवपुर में एक रैली करने वाले थे, लेकिन राज्य प्रशासन ने कल रात इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया और शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने से इनकार कर दिया। जावड़ेकर ने कहा, ‘बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है। आज अमित शाह जी की जाधवपुर में रैली थी। हमने उसकी अनुमति के लिए आवेदन 4-5 दिन पहले किया था। पहले वो कह रहे थे कि अनुमति मिल जाएगी। लेकिन कल रात 8.30 बजे बताया की अब अनुमति नहीं देंगे।’
उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव आयोग को मामले का संज्ञान लेना चाहिए। अगर महत्वपूर्ण नेताओं को रैलियां करने की अनुमति नहीं है तो चुनावों का क्या मतलब है।’ जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल प्रशासन अमित शाह के चुनाव कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों की अनुमति देने से इनकार कर रहा है।
इस बीच बीजेपी के ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली है कि अमित शाह 14 मई को उत्तरी कोलकाता में एक रोड शो करेंगे। बारासत में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘इससे पहले बंगाल के जाधवपुर में मेरी एक सभा थी, ममता दीदी ने सभा की अनुमति नहीं दी। ममता दीदी आप मुझे रोक सकती हो, लेकिन जनता को रोक नहीं सकती। जनता ने इस बार आपकी विदाई तय कर दी है।’
No comments:
Post a Comment