कमर पर काला धागा बांधने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

कमर पर काला धागा बांधने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आज हम आपको कमर में काला धागा बांधने से होने वाले लाभ के बारे में बताने वाले है ,हमारे जीवन को चलाने के लिये धन की महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है। धन के बिना आप रोजमर्रा की आवश्‍यकताओं को भी नही पूर्ण कर सकते है। यही वजह है कि हर एक व्‍यक्ति धन अर्जित करने हेतु काफी परीश्रम करता है। इसके अतिरिक्‍त अधिकांश लोग तो नौकरी के पीछे भागते रहते है, इसके बावजूद उनको वह उपलब्धि नही मिल पाती है, जो वह चाहते है, पर कुछ लोग बिना परिश्रम करे ही सफलता हासिल कर लेते है। माना जाता है कि ये सब भाग्‍य का खेल होता है। इन्‍हीं बातों को संज्ञान में रखते हुये आपको आज हम आपको काला धागा बांधने के फायदे के बारे में बताने वाले है !

जैसा की हम सभी अपने समाज में लोगो को कलाई पर लाल ,काला या अन्य किसी रंग का धागा पहने हुए देखते है जो लोग लाल धागा पह्नते है उन लोगो पर हनुमान जी की कृपा होती है और जो लोग काला धागा पहनते है उन पर शनि देव की कृपा बनी रहती है ,काला धागा हम लोग कलाई के अलावा कमर पर भी बांधते है लेकिन ये किसी को भी नहीं पता है की कमर पर काला धागा बांधने से क्या फायदा होता है

तो आपको बता दे की काला धागा हमारे शरीर से जुड़े कई अंगों के लिए लाभकारी है और यह नकारात्मक ऊर्जा को हमसे दूर करता है ,और इसको कमर पर धारण करने से नाभि खिसकने का डर नहीं रहता और नाडियो और हमारे अंडकोष को छटकने से भी बचाता है,ये बहुत ही लाभकारी है ,इसके साथ ही इसको बांधने से भविष्य में कई बड़े लाभ होते है,इससे धन लाभ होता है और सभी मनोकामना पूरी होती है ,आज भी कई लोग इसको अपनी कमर पर बांधते है !

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad