आगरा। जिला में शनिवार तड़के एक मकान में बने प्रोविजन स्टोर में आग लगने से ससुर और बहू की मौत हो गई। ये दोनों मकान की ऊपर वाली मंजिल पर फंस गए थे, वहीं परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग से लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना सदर क्षेत्र के राजेश्वर मंदिर के पास अनिल पुत्र जगदीश का मकान है। मकान में ही उनका प्रोविजन स्टोर है। शनिवार तड़के अचानक प्रोविजन स्टोर में आग लग गई। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त परिवार के लोग सो रहे थे। मकान में धुआं भरने पर उनकी नींद टूटी। जब तक वे लोग कुछ समझ पाते पूरे मकान में धुआं भर गया। परिवार में चीख-पुकार मच गई। अनिल समेत परिवार के 6 लोग किसी तरह जान बचाकर मकान से बाहर निकले। पहली मंजिल पर अनिल की पत्नी नीना और पिता जगदीश फंस गए। धुएं में जगदीश और नीना की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्तत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रोविजन स्टोर में आग कैसे लगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं दो लोगों की मौत से अनिल और उसके परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
Post Top Ad
Saturday, 11 May 2019
मकान में बने प्रोविजन स्टोर में आग लगने से ससुर और बहू की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment