तनख्वाह ले सफाईकर्मी और सफाई करें बुजुर्ग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

तनख्वाह ले सफाईकर्मी और सफाई करें बुजुर्ग

बिलग्राम।हरदोई 30 मई-स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाले नेता और अधिकारी शायद इस बात से अनजान है कि सफाई व्यवस्था सिर्फ उनकी चौखट तक ही महदूद रह कर दम तोड़ रही है अपने आफिस से बाहर न निकलने वाले अधिकारियों को क्या पता कि गांवों की साफ सफाई कैसी चल रही है। गांव में सफाईकर्मी जाये या न जाये ,गांव में चाहे नालियां जाम सडकों पर पानी भरा हो उनसे शायद कोई मतलब नहीं ,बस सफाईकर्मी अधिकारियों की हां हुजूरी कर दे और उनके आफिस या मकानों को साफ कर दें उनकी ड्यूटी पूरी।गांव में चाहे बजबजाती नालियों में पैदा होने वाले मच्छर चाहे जितने लोगों के अंदर खसरा चेचक मलेरिया वायरल जैसे भयानक रोग फैलाकर अपनी आगोश में ले लें तो उन लापरवाह अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।बिलग्राम के अंतर्गत रहुला ग्राम में एक ऐसी ही शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई ,जहां पर एक पैसठसाला बुजुर्ग सड़क पर भरा पानी साफ करता नजर आ रहा है ये सब सफाईकर्मियों की लापरवाही का नतीजा है। लोगों के मुताबिक, रहुला ग्राम में जगह जगह पर जल भराव और नालियों के जाम होने की समस्या बनी हुई है। यहां पर सफाईकर्मी भी कभी कभार ही आते हैं। कई बार नालियों के जाम होने व जलभराव की समस्याओं को समाचार पत्रों के माध्यम से उठाया भी जा चुका है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए अभी तक किसी भी अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया है जो इस समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके। आखिरकार थक हार कर सडकों पर जलभराव की समस्या और गंदगी को देखकर एक पैसठसाला बुजुर्ग को नागवार गुजरा, उस बुजुर्ग ने घर से बाल्टी उठाई और सड़क पर भरे जल को बाल्टी में भर कर सड़क के गंदे पानी को खाली करने में जुट गए। ये हाल है हमारे देश का जहां पर एक पैसठ वर्षीय बुजुर्ग सड़क साफ करे और बीस साला सफाईकर्मी घर बैठ कर तनख्वाह ले।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad