इस महिला ने जिंदा ऑक्टोपस खाने का किया फैसला फिर हुआ कुछ ऐसा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

इस महिला ने जिंदा ऑक्टोपस खाने का किया फैसला फिर हुआ कुछ ऐसा

नई दिल्ली। चीन की एक महिला ब्‍लॉगर लाइव स्‍ट्रीम करते हुए जिंदा ऑक्‍टोपस खाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी क‍िस्‍मत खराब थी और ऑक्‍टोपस ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि ऑक्‍टोपस ने महिला के चेहरे को इतनी ज़ोर से खींचा कि वो दर्द से तड़प उठी।

खबर के मुताबिक, महिला अपने चेहरे से ऑक्‍टोपस को हटाते की कोशिश करते हुए हुए दर्द से चीख रही थी। आखिर में महिला ने ऑक्‍टोपस को बहुत दम लगाकर खुद से हटा तो लिया, लेकिन इस दौरान उसकी आंख का निचला हिस्‍सा भी खिंच गया।

आपको बता दें कि महिला एक ब्‍लॉगर है जो चीन की फोटो शेयरिंग ऐप्‍प Kuaishou पर लाइवस्‍ट्रीम कर रही थी। हालांकि इस हादसे के बाद से साफ है कि अब महिला फिर से जल्‍दीबाजी में इस तरह जिंदा ऑक्‍टोपस को खाने की कोशिश नहीं करेगी। खबर के मुताबिक, इस हादसे में महिला का गाल भी चोटिल हो गया।

गौरतलब है कि ऑक्‍टोपस टेंटेकल (अवृंत चूषक) के जरिए अपना बचाव या शिकार करता है। इस वीडियो को सबसे पहले चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर शेयर किया गया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने जिंदा ऑक्‍टोपस खाने की कोशिश करने के लिए महिला की आलोचना की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad