नसाका ने लांच किया ‘मैक्सस्योर’ आरओ वाटर प्यूरीफायर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 May 2019

नसाका ने लांच किया ‘मैक्सस्योर’ आरओ वाटर प्यूरीफायर

नई दिल्ली। ओकाया एवं माइक्रोटेक के घराने के अग्रणी वाटर प्यूरीफायर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड नसाका ने ‘दी लीला एंबिएंस कन्वेंशन होटल’, दिल्ली में आयोजित भव्य डीलर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट में अपना एक और बेहतरीन एवं क्रांतिकारी ओरओ वाटर प्यूरीफायर मॉडल ‘मैक्सस्योर’ लांच किया। शहर के जाने-माने लोगों की उपस्थिति में नसाका/ओकाया ग्रुप के डायरेक्टर श्री आरूष गुप्ता ने विचारपूर्वक एवं आकर्षक ढ़ंग से निर्मित आरओ वाटर प्यूरीफायर मॉडल ‘मैक्सस्योर’ का अनावरण किया।
नसाका के 200 से भी अधिक डीलर एवं डिस्ट्रिब्यूटर इस अवसर पर उपस्थित रहे और बहुप्रतीक्षित नसाका ‘मैक्सस्योर’ का अवलोकन किया। नसाका ‘मैक्सस्योर’ उपभोक्ताओं की उम्मीदों से कहीं बढ़कर है। विशेष रूप से बड़े भारतीय परिवारों के लिए निर्मित नसाका ‘मैक्सस्योर’ में एक एक्स्ट्रा लार्ज 13 लीटर का टैंक लगा हुआ है और इसमें जल शुद्धिकरण के कई चरण (आरओ, यूवी, यूएफ, ओआरपीएच, बायोमैग) हैं। अन्य वाटर प्यूरिफायरों की अपेक्षा यह 100ः हेल्थ ओरिएंटेड है जो इस विशिष्ट उत्पाद की एक प्रमुख यूएसपी है।
विशेष रूप से, नसाका ‘मैक्सस्योर’ फ्यूचरिस्टिक ओआरपीएच$ टैक्नोलोजी से लैस है जो महत्वपूर्ण खनिजों को पानी में मिलाते हैं और पानी के ओआरपी और पीएच स्तर को भी समान्य बनाए रखते हैं जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा स्वास्थ्य और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता सुनिश्चित होती है। इसी तरह से, इसकी बायोमैग तकनीक पानी को सॉफ्ट बनाने के साथ ही इसका स्वाद बढ़ाती है और शरीर को पानी में मौजूद आवश्यक मिनरल्स को जल्दी अवशोषित करने में मदद करती है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री आरूष गुप्ता, डायरेक्टर, नसाका ने कहा, “नसाका ‘मैक्सस्योर’ विश्वस्तरीय वाटर प्यूरिफिकेशन तकनीक से सुसज्जित है और इसके द्वारा जल शोधन के बाद जो पानी आपको पीने को मिलता है वह ना केवल सभी आवश्यक मिनरल्स से युक्त होता है बल्कि उसका स्वाद भी बेहतरीन होता है। पानी की उच्च गुणवत्ता जो आपको स्वस्थ रहने में मदद करता है और साथ ही रचनात्मक डिजाइन और असाधारण ग्राहक सेवा ब्रांड ‘नासका’ के अन्य हॉलमार्क हैं जो इसे बाजार में बढ़त प्रदान करते हैं।”

नसाका ‘मैक्सस्योर’ के प्रमुख यूएसपी इस प्रकार हैंः

—ओआरपीएच के साथ प्रभावी बायोमैग तकनीक
—15 लीटर / घंटा की तीव्र शुद्धिकरण क्षमता
—एडवांस कलर एलईडी इंडिकेशन
—स्मार्ट फिल्टर चेंज एलर्ट
—मेंब्रेन की लाईफ बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक फ्लशिंग ऑफ इंप्यूरिटीज
—खारे, नल एवं नगर निगम के पानी के शुद्धिकरण के लिए उपयुक्त
—वॉल माउंटेबल एवं वाटर लेवल इंडिकेटर के साथ आकर्षक डिजाईन
—5 वर्षों (1$4’ वर्षों की एक्सटेंडेड) की वारंटी
—400 सर्विस प्वाइंट्स

नसाका ‘मैक्सस्योर’ रू. 17990/- (एमआरपी) कीमत में पूरे भारत में उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad