तगादे से बचने के लिए ठेकेदार ने दी लूट की झूठी सूचना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 14 May 2019

तगादे से बचने के लिए ठेकेदार ने दी लूट की झूठी सूचना

लखनऊ। पीजीआई में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने मंगलवार को तगादे से बचने के लिए लूट की झूठी सूचना दे डाली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस काफी देर तक हलकान रही। पड़ताल के बाद सच सामने आया। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार के एक अन्य साथी की भी तलाश की जा रही है।इंस्पेक्टर पीजीआई अशोक कुमार सरोज के मुताबिक सुल्तानपुर के क्षितिज सिंह चौहान मौजूदा वक्त गोमतीनगर में रहकर पीडब्ल्यूडी की ठेकेदारी करता है। पुलिस के मुताबिक, क्षितिज के ऊपर काफी कर्जा है। उसने अपने एक परिचित गिरिजेश शाक्य से रुपये उधार लेकर दूसरे देनदार महेश को दिए। इसकी जानकारी अन्य लोगों को लगी तो उन लोगों ने भी तगादा करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी देनी शुरू कर दी। क्षितिज ने खुद को बचाने के लिए एल्डिको उद्यान दो के पास लूट होने की झूठी सूचना दे डाली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पड़ताल की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad