सेक्स के जोश में कभी ट्राई ना करें ये पोजीशन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

सेक्स के जोश में कभी ट्राई ना करें ये पोजीशन

सेक्स में जितना जरुरी सेक्स करना होता है उतना ही जरुरी होता है सेक्स की पोजीशन को अपनाना। सेक्स करने के लिए भले ही कई सारी पोजीशन जानते हों लेकिन हर पोजीशन आपके सही नहीं हो सकती। कुछ ऐसी भी होती हैं जिनसे आपको परेशानी हो सकती है। कई तरह की सेक्स पोजीशन के बारे में आप जानते होंगे और कई बार ट्राई भी किया होगा। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि कठिन पोजीशन ट्राई करने के चक्कर आप कुछ गलत कर बैठते हैं। जानते हैं कुछ ऐसी ही सेक्स पोजीशन जिन्हें आप भूलकर भी ट्राई न करें।

कमर तोड़ पुल
इस पोज़िशन में आदमी को पहले पुल की तरह अपने शरीर को मोड़ना पड़ेगा. उसके इस महान काम में आपकी महिला सहकर्मी को मौके का फायदा उठाते हुए आपके करीब आना पड़ेगा.

प्रोपेलर
इस पोज़िशन को ट्राई करने के लिए आप एक दूसरे के पैर की तरफ़ मुंह करके लेटेंगे बाक़ी कार्यक्रम को अंजाम देंगे।

रस्सा-कशी
इस पोज़िशन में आपको बैठना होगा, आपके पार्टनर को आपके ऊपर आना होगा फिर आप एक दूसरे पर ऐसे ज़ोर लगाएंगे, जैसे रस्सा-कशी में लगता है।

ज़हरनुमा पोज़िशन
सबसे इसमें आपकी महिला पार्टनर को बिस्तर के कोने पर एक हाथ नीचे टिका के रखना होगा और अपनी टांगें बिस्तर के ऊपर। उसका दूसरा हाथ आपके कन्धों पर होगा।

ऐंगरी बर्ड पोज़िशन
ज़मीन पर लेट कर अपने घुटनों ऐसे पकड़ना है, जैसे कुछ योग गुरु करते हैं। फिर आपकी महिला पार्टनर आपके ऊपर बैठ जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad