छिपकली का शरीर के किन अंगों पर गिरना होता है शुभ और अशुभ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

छिपकली का शरीर के किन अंगों पर गिरना होता है शुभ और अशुभ

धरती पर सांस ले रहे हर एक छोटे-बड़े जीव-जंतु की अपनी खास अहमियत होती है…अब जैसे कि छिपकली को ही ले लीजिए…वैसे तो यह देखने में बेहद डरावनी होती है और किसी को भी पसंद नहीं आती है। मगर जिस छिपकली को हम हमेशा दूर भगाते रहते हैं, वो हमें हमारे भविष्‍य का संकेत देती हैं…जी हां, शकुन शास्‍त्र के अनुसार, शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली के गिरने के शुभ-अशुभ संकेत होते हैं…आइए आपको इस बारे में विस्‍तार से बताते हैं-

– छिपकली के माथे पर गिरने से संपत्ति मिलने की संभावना होती है।
– गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश प्राप्ति से है।
– दाहिने कान पर छिपकली गिरने से आभूषण की प्राप्ति होगी।
– बाएं कान पर छिपकली गिरने का मतलब आयु वृद्धि से है।
– नाक पर छिपकली गिरने का मतलब है कि आपका जल्‍द भाग्‍योदय होगा।
– बाएं गाल पर छिपकली गिरने का मतलब है कि पुराने मित्र से मुलाकात होगी।
– दाहिने गाल पर छिपकली गिरना यानी आपकी उम्र बढ़ेगी।
– मुख पर छिपकली गिरना यानी मधुर भोजन की प्राप्ति होगी।
क्‍या आपके भी सपनों में दिखते हैं ये फल, मतलब जान रह जाएंगे हैरान

– कंठ पर छिपकली गिरने का मतलब शत्रुओं का नाश होगा।
– कमर के बीच में अगर छिपकली गिरे तो आर्थिक लाभ मिलता है।
– पेट पर छिपकली गिरने से आभूषण की प्राप्ति होती है।
– नाभि पर छिपकली गिरने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
– मूंछ पर छिपकली गिरने का मतलब सम्मान की प्राप्ति से है।
– दाहिनी भुजा पर छिपकली गिरे तो धन लाभ मिलता है। बायीं भुजा पर छिपकली गिरने से संपत्ति छिनने की आशंका बढ़ती है।
– दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से कपड़े मिलते हैं। बाईं हथेली पर छिपकली गिरने पर धन की हानि होती है।
– दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने पर विजय की प्राप्ति होती है। बाएं कंधे पर अगर छिपकली गिरे तो नए शत्रु बनते हैं।
– दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने का मतलब किसी दोस्त से मुलाकात होगी। बाईं आंख पर छिपकली गिरने का मतलब जल्द ही कोई बड़ी हानि होगी।
– छाती के दाहिनी ओर छिपकली गिरने से जल्द ही ढेर सारी खुशियां मिलती हैं, जबकि बाईं ओर गिरने से घर में ज्यादा क्लैैश होता है।
– पीठ पर बीच में अगर छिपकली गिरती है तो घर में कलह होती है। पीठ पर दाहिनी ओर छिपकली गिरने से सुख मिलता है, जबकि बाईं तरफ छिपकली गिरने का मतलब रोग का दस्तक देना है।
– दाहिनी जांघ पर छिपकली गिरने से सुख मिलता है। वहीं बाईं जांघ पर छिपकली गिरने से दु:ख ही दु:ख यानी शारीरिक पीड़ा होती है।
– दाहिने घुटने पर छिपकली गिरने से यात्रा का संयोग बनेगा। बाएं घुटने पर छिपकली गिरने का मतलब बुद्धि की हानि है।
– दाएं पैर या दाएं एड़ी पर छिपकली गिरना यानी यात्रा से लाभ मिलता है। बाएं पैर या बाईं एड़ी पर छिपकली गिरने से बीमारी या घर में कलह होगी, दु:ख मिलेगा।
– दाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्वर्य की प्राप्ति है। वहीं बाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब व्यापार में हानि होगी।
– दाढ़ी पर छिपकली गिरने का मतलब आपके सामने जल्द ही कोई भयावह घटना हो सकती है।
– भौंह पर छिपकली गिरने का मतलब है कि धन हानि होगी।
– यदि छिपकली आपके बालों पर गिरती है तो इसका मतलब मृत्यु सामने खड़ी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad