कौआ इस तरह देता है आपको शुभ और अशुभ संकेत, जो वाकई में बिल्कुल सही हैं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

कौआ इस तरह देता है आपको शुभ और अशुभ संकेत, जो वाकई में बिल्कुल सही हैं

इस दुनिया में कौआ एक ऐसा प्राणी हैं जिसे किसी अच्छे या बुरे की जानकारी उसके घटने के पहले हो जाती हैं। दरअसल प्राचीन समय से ही हमारे समाज में कौए को लेकर शुभ-अशुभ, शगुन-अपशगुन इत्यादि से जुड़ी बातों का उल्लेख किया गया हैं। बता दें की शकुन शास्त्र में कौओ से जुड़ी अनेक रोचक जानकारियों के बारे में बताया गया है। ऐसे में आज हम आपको कौओ से जुड़ी 14 शुभ जानकारियों के बारे बताने वाले हैं, जिनके होने पर आपको समझ लेना चाहिए कि आपके साथ कोई शुभ घटना घटने वाली हैं।

1. कौए को लेकर ऐसी ऐसी मान्यता है यदि कौआ भूमि खोदता हुआ नजर आए तो भारी धन लाभ होता हैं।

2. यदि कौआ मुंह में रेत, अनाज, गीली मिट्टी या फल-फूल भरकर आपके घर ले आए तो यह अचानक से धन प्राप्ति के संकेत होते हैं।

3. वैशाख के महीने में यदि कौआ हरे-भरे वृक्ष पर अपने घोषले का निर्माण करे तो यह बारिश होने के संकेत देता हैं।

4. यदि सूर्योदय के समय कौआ आपके घर के सामने बोलता हैं तो यह आपके प्रतिष्ठा और धन में वृद्धि का सूचक होता हैं।

5. यात्रा के समय यदि कौआ आपके सामने किसी बर्तन में मुंह डूबा कर पानी पिता हुआ नजर आए तो यह धन लाभ के संकेत देता हैं और आपकी यात्रा भी सफल होगी।

6. प्रातः काल में यदि कौआ आपके पैर को स्पर्श कर जाए तो यह आपकी उन्नति और धन प्राप्ति के संकेत हैं।

7. ठीक दोपहर से पहले यदि कौआ पूर्व या उत्तर दिशा से पेड़ पर बैठे कौए की आवाज सुनाई दे तो इसे स्त्री सुख का भी संकेत माना जाता हैं।

8. सुबह-सुबह सोकर उठने के बाद यदि कौआ आपके घर पर आकार कांव-कांव की रट लगाता हैं तो यह किसी अतिथि के आगमन का संकेत देता हैं।

9. रास्ते में यदि दो कौआ तोरण पर बैठे हुए नजर आए तो यह मनोवांछित फल मिलने का संकेत होता हैं।

10. यात्रा पर जाते समय यदि कौआ आपके दाहिने तरफ से निकल कर, उसी तरफ उड़ता हुआ चला जाए तो आपके कार्य पूर्ण होने का संकेत देता हैं।

11. रास्ते में जाते समय कौआ यदि तोरण पर बैठा नजर आए तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

12. यदि स्त्री के सिर पर पानी का घड़ा रखा हुआ हो और उस पर कौआ आकार बैठ जाए तो यह उस स्त्री के लिए शुभ संकेत हैं।

13. यदि कौआ अपने चोंच में किसी वस्त्र का टुकड़ा लेकर उड़ता नजर आए तो यह आपके लिए शुभ संकेत देता हैं।

14. रास्ते में यदि कौआ अपने मुंह में रोटी का टुकड़ा या मांस का टुकड़ा लिए दिख जाए तो यह आपकी इच्छा पूरी होने का संकेत देता हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad