कानपुर। चकेरी क्षेत्र मैं पुलिस की मिलीभगत से भूमाफियाओं का फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा करने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला चकेरी इलाके के ओमपुरवा वार्ड 29 स्थित एक जमीन का है,जहां पर बीते पचास वर्षो से भी अधिक समय से रह रहे लोगों की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से एक भूमाफिया ने उस जमीन की खतौनी अपने नाम करा ली है। वहीँ इस मामले मैं पीड़ित लोग कैबिनेट मंत्री समेत आला अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक चुके है,लेकिन भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई।
अशोक नगर स्थित कानपुर जनर्लिस्ट क्लब मैं बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान चकेरी इलाके के ओमपुरवा वार्ड 29 निवासी पीड़ित रामदीन वर्मा ने बताया कि,ओमपुरवा वार्ड 29 मैं उनकी व अन्य परिवारों की पुश्तैनी जमीन है,जिस पर वे लोग बीते पचास वर्षो से भी अधिक समय से रह रहे है। रामदीन ने बताया कि,इलाके का भूमाफिया अब्दुल जब्बार,मुन्ना तोप अपनी दबंगई के बल पर उनकी व क्षेत्र के अन्य लोगों की जमीन कब्जा करना चाहता है। उन्होंने बताया कि, भूमाफिया अब्दुल जब्बार के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी थाने मैं दर्ज है लेकिन चकेरी पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने बताया कि,डीएम,एसएसपी,तहसील दिवस मैं भी भूमाफिया
के खिलाफ कई प्रार्थना पत्र दिए लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्यवाई नहीं की।
पीड़ित चन्दन ने बताया कि,बीते वर्ष जुलाई माह में अब्दुल जब्बार ने मिली भगत करके हम लोगों की पुश्तैनी जमीन पर खतौनी मैं अपना नाम दर्ज करा लिया है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले मैं बीते फरवरी माह मैं कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने एएसपी कैंट को भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया था,लेकिन नतीजा सिफर रहा।
उलटे भूमाफिया,पीड़ितों को अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेज रहा है,ताकि जमीन पर आसानी से कब्जा हो सके
Post Top Ad
Wednesday, 29 May 2019
कैबिनेट मंत्री का निर्देश रखा ताक पर, भूमाफिया ने जमीन की खतौनी कराई अपने नाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment