अंतर्ध्वनि महिला विंग के समर वर्कशॉप में छठे दिन प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

अंतर्ध्वनि महिला विंग के समर वर्कशॉप में छठे दिन प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया

हरदोई 30 मई -25 मई से शुरू होकर 4 जून तक चलने वाली समर वर्कशॉप में 135 प्रतिभागी विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण पा रहे हैं। छठे दिन की शुरुआत योगा प्रशिक्षक वाई पी गुप्ता व मनोरमा गुप्ता के योगा से हुई। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ योगा किया। क्लासिकल डांस वर्कशॉप की प्रशिक्षक निशा ज्योति ने सभी को जमकर अभ्यास कराया। वेस्टर्न डांस के प्राइमरी वर्ग के प्रशिक्षक सुभाष ने प्रतिभागियों को नए गानों पर अभ्यास कराया। वेस्टर्न डांस के जूनियर वर्ग के प्रशिक्षक सचिन सिंह ने प्रतिभागियों को टीमों में बांटा और अभ्यास कराया। थिएटर वर्कशॉप में प्रशिक्षक कुलदीप द्विवेदी ने प्रतिभागियों को स्टेज के नौ हिस्सों के बारे में बताया, और प्रतिभागियों को संवाद लेखन का प्रशिक्षण दिया। आर्ट की वर्कशॉप की प्रशिक्षक अनीता मिश्रा, इंदिरा द्विवेदी ने बच्चों को झोपड़ी बनवाकर उसमें रंग भरवाया। क्राफ्ट वर्कशॉप की प्रशिक्षक पल्लवी सिंह व ने बच्चों को कलश सज्जा का प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर अध्यक्ष इला द्विवेदी, उपाध्यक्ष संघमित्रा मुखर्जी,सचिव परिणिता बाजपेई,हरप्रीत कौर एडवोकेट,सुमन सिंह, बबिता श्रीवास्तव,प्रियंका त्रिपाठी,अमिताभ शुक्ला, विप्लव प्रकाश सिंह,महेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad