अंधविश्वास के साक्षी जिला अधिकारी व सी.डी.ओ हरदोई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

अंधविश्वास के साक्षी जिला अधिकारी व सी.डी.ओ हरदोई

21वीं सदी की दुहाई देने वाली सरकारों के मुंह पर कालिख पोतने जैसा कृत्य

दिन दहाड़े कचहरी आने वाले अनपढ़ गांव के गरीब मजलूमों की जेब पर कचहरी परिसर में पड़ रहा डाका

हरदोई। जहां एक ओर 21वीं सदी की बात हो रही हो सोशल मीडिया के युग में हर हाँथ में इंटरनेट वह एंड्रॉयड फोन हो गांव में अंधविश्वास जैसे घृणित कार्यों को जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय की इर्द-गिर्द अपनी दुकानें सजाए बैठे ढोंगी बाबाओं व इलाज के नाम पर जड़ी बूटियों से इलाज के ठेकेदार खुलेआम कचहरी परिसर में गांव से आने वाले गरीबों की जेबे काटने से बाज नहीं आ रहे हैं। शिक्षा के युग में आज भी पुरानी परंपराओं के नाम पर झाड़ फूंक व दूसरों के भविष्य की ठेकेदारी करने वाले कचहरी परिसर में अपनी दुकाने सजा कर बैठे एक ढोंगी बाबा की कहानी बताते हैं आपको यह ढोंगी सुर बाबा के नाम से कई वर्षों से विकास भवन परिसर के गेट पर अपनी दुकान सजा कर रखता है बकायदा इस बाबा का पूरा रैकेट कचहरी परिसर में संचालित है गांव से आने वाली भोली भाली महिलाओं और पुरुषों को उनकी समस्याओं के निदान के लिए बाबा से मिलवाने जाते हैं और बाबा पूजा पाठ के नाम पर इन लोगों को भृमित कर इन लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहा है। ऐसा नहीं है कि अगर वर्षों से चल रहा है यह गोरख धंधा और जिला प्रशासन को जानकारी ना हो लेकिन जान कर भी अंजान बने रहना जिला प्रशासन की सोंच में शामिल है।इसको भुलाया नहीं जा सकता वहीं दूसरी ओर न्याय का मंदिर कहे जाने वाले कचहरी परिसर में जिला प्रशासन व पुलिस महकमे की मौजूदगी में चल रहे इस धंधे की विभाग को भनक न लगना भी एक सवाल खड़ा करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad