भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं और घर के वास्तु का संबंध बहुत ही गहरा और पुराना है। भारतीय परंपरा के अनुसार हर महिला शादी के बाद अपने पैरों में बिछिया पहनती हैं, सोलह श्रृंगारों में 15वें पायदान पर पैर की अंगुलियों में बिछिया पहने का रिवाज है।
शास्त्रों में बिछिया को चन्द्रमा का प्रतीक बताया गया है। इसलिए शादीशुदा महिलाओं को हमेशा चांदी का बिछिया पहनने की सलाह दी जाती है जिससे चन्द्रमा की कृपा प्राप्त हो सके। बिछिया कभी भी पैर की अंगुली से खोना नहीं चाहिए।
औरत बिछिया उतार कर दूसरी महिला को नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपके परिवार तथा पति के सारे कार्यों में हानि होने लगती है! आपका पति हमेशा कर्ज में डूबा रहेगा! हमेशा मानसिक तनाव बना रह सकता है। जहां से भी धन की प्राप्ति होती है। वह कार्य भी बंद हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment